रेलवे स्टेशन पर कार पार्किंग होगी व्यवस्थित

इटारसी। रेलवे स्टेशन पर बनी कार पार्किंग को व्यवस्थित करने की कवायद शुरू हो गई है। पुरानी इटारसी के श्रद्धा ट्रैवल्स को स्टेशन की पार्किंग का टेंडर मिला है। वर्ष 2024 तक पार्किंग का ठेका निर्धारित कंपनी के पास रहेगा। यही कारण है कि कार पार्किंग को व्यवस्थित करने के लिए पार्किंग में बने डिवाइडरों को तोडऩे का काम गुरूवार को शुरू हुआ।
रेलवे स्टेशन इटारसी के प्रांगण में बने रोड डिवाइडर कार पार्किंग में बाधक बने हुए साथ ही यह पार्किंग स्थल का क्षेत्रफल भी कम कर रहे हैं। दरअसल एस्केलेटर स्वचलित सीढ़ी बन जाने के बाद कार पार्किंग के लिए जगह कम हो गयी थी जिसके पार्किंग ठेकेदार श्रद्धा ट्रेवल्स पुरानी इटारसी को तथा रेलयात्रियों तथा कार चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पार्किंग ठेकेदार श्रद्धा ट्रेवल्स का कार पार्किंग का ठेका 2024 तक है जिसे यहां टेंडर के अनुसार क्षेत्रफल कम पड़ रहा था, यही कारध है आज रेलवे ने यहां बने एक दर्जन से अधिक डिवाइडरों को तोडऩा प्रारंभ कर उन्हें यहां से हटा दिया। इस दौरान स्टेशन प्रबंधक एसके जैन ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पार्किंग को व्यवस्थित करने की वजह से डिवाइडर तोडऩे की मांग की थी जिसे रेलवे ने स्वीकार कर लिया। डिवाइडर हटने से पार्किंग में और अधिक गाडिय़ां बन पाएगी। साथ ही इससे जीआरपी के सामने भी पार्किंग व्यवस्था बेहतर होगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!