इटारसी। आरपीएफ ने आज उप निरीक्षक अजीत सिंह और आरक्षक योगेश ने इटारसी स्टेशन के रिजर्वेशन सेंटर पर दबिश देकर 3 अवैध टिकट दलालों को टिकट काउंटर से पकड़ा।
इन टिकट दलालों में अब्दुल रसीद खान पुत्र स्व हफ़ीज खान 52 वर्ष, निवासी पीपल मोहल्ला इटारसी, अजय अहिरवार पुत्र मनीराम उम्र 27 साल निवासी इन्द्रा नगर इटारसी, लक्षमी चन्द्र तिवारी पुत्र अनिरुद्व तिवारी से तीन तत्काल यात्रा टिकट बरामद हुए। इन टिकटों में पीएनआर-8211239990 इटारसी से हावड़ा 3 एसी 8311240006 इटारसी से बिलासपुर 3 एसी तथा 2615100875 नईदिल्ली से इटारसी 3 एसी कुल कीमत- 10820 रुपए, तीन भरे हुए आरक्षण फार्म इटारसी से ग्वालियर, इटारसी से शंकरगढ़़, इटारसी से लखनऊ, दो मोबाइल फोन बरामद किये। तीनों ने बताया वे रेल यात्रा टिकट दलाली का कार्य करते हैं। इसी क्रम में तत्काल टिकट बनवाने आए थे। वह प्रति व्यक्ति प्रति टिकट 100 रूपये अवैध रूप से वसूलते हैं। मौके पर संबंधित कागजात तैयार किय और तीनों को गिरफ्तार कर धारा 143 रेलवे एक्ट में दर्ज किया गया। तीनों आरोपियों को कल रेलवे कोर्ट में पेश किया जायेगा एवं रेलवे कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जायेगी।