इटारसी। आगामी महीने में लोकसभा का चुनाव है और इटारसी देश के सेंटर में सबसे बड़ा जंक्शन होने से चारों ओर सुरक्षा बल का यहां लगातार आगमन होता है। उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो इसके लिए रेलवे तथा जीआरपी दोनों ही सतर्क हैं और उसी दिशा में काम कर रही है। यह कहना है एडीजी रेल श्रीमती अरुणा मोहन राव का जो बुधवार को एक दिवसीय प्रवास पर इटारसी जंक्शन पहुंची थीं।
एडीजी रेल श्रीमती अरुणा मोहन राव ने इटारसी जंक्शन का तथा जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। यहां हुए अपराधों और अपराधियों की कुंडलियों की समीक्षा भी की तथा पास ही बन रही जीआरपी कालोनी का निरीक्षण कर वहां बन रहे आवासों की गुणवत्ता को भी देखा। इस दौरान थाना प्रभारी बीएस चौहान एवं अन्य जीआरपी स्टाफ मौजूद था। मीडिया से चर्चा करते हुए एडीजी रेल ने बताया कि पुलवामा हमने के बाद से देशभर में पुलिस अलर्ट पर है।