इटारसी। स्टॉफ बेनिफिट फण्ड कमेटी, भोपाल मंडल द्वारा माण्डू जिला धार में महिला रेल कर्मचारी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में भाग लेने के लिए होशंगाबाद, इटारसी से 45 महिला कर्मचारियों का एक दल यहां से आज रवाना किया गया।
इस कैम्प में भोपाल मंडल से 139 सदस्य हैं। मंडल रेल जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि शिविर में होशंगाबाद, इटारसी से भी 45 महिलाएं सम्मिलित हो रही हैं। कैम्प के लिए बस को आज इटारसी से रवाना किया। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान, एमवीआई, सुनील जैन तथा टूर के साथ जा रहे केंद्रीय हित निधि के सदस्य केके शुक्ला, अशोक दुबे उपस्थित रहे।
इस शिविर में भाग लेने हेतु महिला रेल कर्मियों से आवेदन आमंत्रित किये थे, जिसमें आवेदन करने वाली सभी 139 महिलाओं का चयन कमेटी ने किया। इनमें से होशंगाबाद, इटारसी से 45 एवं भोपाल, हबीबगंज से 77 महिलाओं ने शिविर में भाग लेने की सहमति दी। कमेटी ने इटारसी एवं भोपाल से बसों की व्यवस्था की थी। इस शिविर में जाने-आने, रुकने, खाने आदि की व्यवस्था स्टॉफ बेनिफिट फंड कमेटी द्वारा की जायेगी।