इटारसी। रविवार को दोपहर रेलवे जंक्शन पर कार्यरत रेलकर्मियों के बीच रेल संगठन ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर समस्याओं पर चर्चा की। पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ने रनिंग भत्ते की संशोधित दर की घोषणा करने तथा 1 जनवरी 2016 से एरियर्स देने जैसी समस्याओं के लिए निराकरण की मांग की।
इटारसी रेलवे स्टेशन पर पर कार्यरत मेल एवं साधारण यात्री तथा, मालगाडिय़ों के ड्रायवर्स एवं गाड्र्स के रनिंग भत्ते की संशोधित दर की घोषणा जल्द करने तथा 1 जनवरी 2016 से एरियर्स राशि भुगतान जैसी मांगें रेल प्रशासन से लगातार की जा रही हैं जिनका समाधान नहीं हो सका है। इन्हीं सभी मांगों को लेकर जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर स्थित ड्रायवर लॉबी के समक्ष हस्ताक्षर अभियान चलाया।
रेल कर्मचारी संगठन के हस्ताक्षर अभियान के दौरान संघ के जोनल अध्यक्ष वीआर सिंह ने कर्मचारियों की समस्याओं को गिनाते हुए उनके निराकरण की मांग की। उन्होंने समस्या के निराकरण की मांग के साथ ही मांगें नहीं मानने पर बड़ा आंदोलन की चेतावनी भी दी है।