रेल ट्रैफिक क्लीयर करने एक दिन चलेगी ट्रेन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। गर्मियों में यात्रियों की भीड़ को कम करने रेल प्रशासन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के मध्य एक दिन के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा। भोपाल रेल मंडल पीआरओ के अनुसार सिंगल ट्रिप चलने वाली यह ट्रेन 01017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस शनिवार को सुबह 6:35 बजे प्रस्थान करेगी तथा रात 9 बजे इटारसी तथा रविवार को शाम 7:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 6 सामन्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर/डी सहित कुल 23 कोच रहेंगे। ट्रेन थाणे, कल्याण जंक्शन, कसारा, इगतपुरी, देवलाली, नासिक रोड, लासलगांव, मनमाड़ जंक्शन, नंदगांव, चालीसगांव जंक्शन, पचोरा जंक्शन, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, रावेर, बुरहानपुर, नेपानगर, खण्डवा, तलवडिय़ा, सुरगांव-बंजारी, छनेरा, बरूड़, खिरकिया हरदा, टिमरनी, बानापुरा, इटारसी जंक्शन, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवाड़ा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदन महल, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, जैतवार, मानिकपुर जंक्शन, डभौरा, शंकरगढ़, जसरा, नैनी, इलाहाबाद जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, मऊ एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।

error: Content is protected !!