रोजगार के टिप्स देने आएंगे विषय विशेषज्ञ

रोजगार के टिप्स देने आएंगे विषय विशेषज्ञ

प्रशिक्षण शुरु
इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज में संचालित स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 18 दिवसीय रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का शुभारंभ आज राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. गायत्री राय की अध्यक्षता में हुआ। 15 फरवरी 2017 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य, डॉ केएस उप्पल, इंजीनियर संदीप मेहतो उपस्थित रहे।
डॉ. उप्पल ने छात्राओं को स्वरोजगार से संबंधित प्राथमिक जानकारिया प्रदान की। इंडिया कालिंग से संबंधित इंजीनियर संदीप मेहतो ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से एक कुशल उद्यमी को परिभाषित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशन में आयोजित रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के तहत छात्राओं को ब्यूटी पार्लर में कॅरियर तथा मेहंदी एवं रंगोली कला में कॅरियर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण हेतु श्रीमती मोनिका उसरेठे एवं अल्पना यादव, मेहंदी कला में प्रशिक्षण हेतु श्रीमती विनीता जैन तथा रंगोली कला में प्रशिक्षण हेतु श्रीमती रेखा अग्रवाल उपस्थित रही एवं प्रशिक्षण प्रदान करने की अपनी रूपरेखा को समझाया तथा इसमें कॅरियर की संभावनाओं के बारे मे जानकारी दी। वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश मेहता ने रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की आवश्यता पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. मुकेश कुमार जोठे, श्रीमती शुसीला बरवड़े उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल ने किया तथा पहले दिन 100 से अधिक छात्राओं ने प्रशिक्षण में पंजीयन कराया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!