रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति हेतु चलेगी पार्सल ट्रेन

रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति हेतु चलेगी पार्सल ट्रेन

इटारसी। देश में कोविड-19 कोरोना वायरस की चेन तोडऩे के लिए 14 अप्रैल 2020 तक लॉक डॉउन घोषित किया है। इस दौरान यात्री गाडिय़ां पूर्णत: बंद हैं, लेकिन खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु माल गाडिय़ों का परिचालन निर्बाध रूप से जारी है।
पश्चिम मध्य रेलवे ने राज्य सरकार की सलाह से अन्य छोटी रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु चिन्हित रूट पर पार्सल यातायात चालू करने का निर्णय लिया है, जिससे आमजन को खानपान एवं अन्य फुटकर वस्तुओं की आपूर्ति हो सके।
भोपाल मंडल के भोपाल-ग्वालियर-भोपाल, भोपाल-खंडवा-भोपाल, इटारसी-बीना-इटारसी (वाया जबलपुर-कटनी), के मध्य पार्सल स्पेशल गाडिय़ां चलाई जायेंगी। इन गाडिय़ों में किसी भी व्यक्ति को यात्रा करने की अनुमति नहीं रहेगी।
गाड़ी संख्या 00143/00144 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल पार्सल स्पेशल 6-6 ट्रिप भोपाल से 1 से 13 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को सुबह 7 बजे प्रस्थान करेगी। ग्वालियर से 02 अप्रैल 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं मंगलवार को सुबह 9 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 00146/00145 भोपाल-खंडवा-भोपाल पार्सल स्पेशल। 6-6 ट्रिप चलेगी जो भोपाल से 1 अप्रैल से 13 अप्रैल 2020 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को सुबह 9 बजे प्रस्थान करेगी। खंडवा से 2 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं मंगलवार को। सुबह 9 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 00175/00176 इटारसी-बीना-इटारसी पार्सल स्पेशल (वाया जबलपुर-कटनी होकर) 6-6 ट्रिप चलेगी जो इटारसी से 01 अप्रैल 2020 से 13 अप्रैल 2020 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को सुबह 7 बजे प्रस्थान करेगी। बीना से 2 से 14 अप्रैल 2020 तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं मंगलवार को सुबह 7 बजे प्रस्थान करेगी। भोपाल रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि पार्सल स्पेशल में सामान के लदान/उतरान की जिम्मेदारी पार्सल बुक करने वाले व पार्सल पाने वाले की ही रहेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!