इटारसी। रोटरी क्लब के तत्वावधान में नगर पालिका परिषद इटारसी के सहयोग से धनतेरस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
कलब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने बताया कि संस्कृति एवं परंपरा को जीवित रखते हुआ धनतेरस पर्व पर रोटरी क्लब इटारसी एवं नगरपालिका इटारसी के सहयोग से इस वर्ष भी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 25 अक्टूबर, शुक्रवार को पहली लाइन से लेकर तेरहवी लाइन एवं सराफा बाजार, चावल लाइन में किया जा रहा है। प्रतियोगिता सुबह 7 बजे प्रारंभ हो जाएगी। अतिथि गण लगभग 10:30 बजे आएंगे। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सहित 10 प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जायेंगे।