रोटरी क्लब क्लब की डायलिसिस मशीनें बनी वरदान

8 सौ से अधिक रोगियों को मिला फायदा

8 सौ से अधिक रोगियों को मिला फायदा
इटारसी। रोटरी क्लब की राठी अस्पताल में लगी तीन डायलिसिस मशीनें किडनी के मरीजों के लिए वरदान बन रही हैं। पिछले वर्ष गांधी जयंती पर शुरु की गई इस योजना में अब तक 842 मरीजों को लाभ मिला है। क्लब की इस योजना को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सदस्यों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी कि होशंगाबाद, नरसिंहपुर, हरदा और बैतूल जिले के मरीजों को अत्यंत कम खर्च में यहां लाभ मिल रहा है। क्लब आगामी दिनों में करीब 35 लाख की लागत से आई ओटी शहर में ही तैयार करने वाला है, ताकि लोगों को आंखों का आपरेशन कराने बाहर न जाना पड़े। नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वाटर एटीएम लगाने की योजना भी है।

it031017

क्लब के सदस्यों ने बताया है कि महज 750 रुपए में यहां डायलिसिस किया जाता है जो बाजार से काफी किफायती है। बाजार में इससे तीन से चार गुना चार्ज किया जाता है। उन्होंने बताया कि एक और मशीन आ चुकी है, जिसे जल्द ही इंस्टॉल किया जाना है। मरीजों को डायलिसिस में करीब साढ़े चार घंटे का वक्त लगता है, उनके लिए टीवी लगा दिया है। क्लब के अध्यक्ष जेपी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद बवेजा ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट 3040 में आठ सेंटरों पर इटारसी दूसरे नंबर पर यह सेवा दे रहा है। क्लब का एक अच्छा स्कूल चालू करने की योजना भी है, जिस पर जल्द ही काम प्रारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव रामनाथ चौरे, उपाध्यक्ष अवतार सिंघ सोखी, कोषाध्यक्ष नवनीत कोहली, सदस्य मेघराज राठी, प्रताप सिंघ सोखी, विजय राठी, अजय पटेल आदि मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!