इटारसी। कोरोना मरीजों की सेवा में लगे चिकित्सा सेवा के सदस्यों, डाक्टर्स, नर्सेस और अन्य चिकित्सा कर्मियों के लिए जरूरी पीपीई किट की जरूरतें पूरी करने के लिए रोटरी क्लब सामने आया है।
क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने बताया कि इंदौर से किट मंगायी गई हैं, जिनमें से 20 किट आज शासकीय अस्पताल में अधीक्षक डॉ. एके शिवानी को भेंट की गई हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में 50 पीपीई किट, 50 फेस शील्ड और सौ एन-95 मास्क ट्रांसपोर्ट से आ रहे हैं। इन्हें भी चिकित्सा सेवा में लगे स्टाफ और विभिन्न सरकारी संस्थाओं के लिए भेंट किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल ने बताया जिस दिन से लॉक डाउन चल रहा है रोटरी क्लब द्वारा निरंतर जरूरतमंदों को रोज़ लगभग 200 पैकेट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर क्लब के संतोष सोनी, प्रशांत जैन, क्लब के सचिव पंकज गोयल भी उपस्थित थे।