रोड की मरम्मत नहीं हुई तो होगा आंदोलन

रोड की मरम्मत नहीं हुई तो होगा आंदोलन

इटारसी। जल आवर्धन योजना के लिए खोदी गई सड़कों से अब नागरिकों को परेशानी होने लगी है। बारिश होने के बाद खुदाई की मिट्टी अब मोहल्लों में परेशानी का सबब बन रही है और नागरिकों में प्रशासन के प्रति नाराजी बढ़ रही है। नागरिकों का विचार है कि जो सड़कें खोदी जा चुकी हैं, उनकी मरम्मत के बाद ही नयी खुदाई की जाए।
बुधवार को जल आवर्धन योजना के लिए खोदी सड़कों से वार्ड 21 के नागरिकों ने मनोज बड़कुर के नेतृत्व में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा और 7 दिन में मार्गों की मरम्मत करने की मांग की। वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में मार्गों की मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ अनुभव बड़कुा, राहुल बड़कुर, आयुष चौरे, विजय भाऊ, कुलदीप पटेल, सत्यम पटेल, आकाश पाटीदार, अनूप चौहान, आदित्य बड़कुर, वैभव चौधरी सहित अनेक वार्ड वासी मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!