रोहिंग्या मुसलमानों पर अत्याचार रोकने ज्ञापन

रोहिंग्या मुसलमानों पर अत्याचार रोकने ज्ञापन

इटारसी। अमन मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने आज राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर कहा है क म्यांमार में वहां के मूल निवासी रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार को रोकने भारत सरकार हस्तक्षेप करे और जो रोहिंग्या मुसलमान भारत की शरण में आए हैं, उनकी समस्या का समाधान किया जाए।
सोसायटी के अध्यक्ष मुस्ताक अहमद की अगुवाई में जयस्तंभ पर पहुंचे सदस्यों ने कहा है कि म्यांमार के अराकान प्रांत में वहां की सरकार और सेना रोहिंग्या मुसलमानों पर अत्याचार कर मानव अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं। वहां निर्दोष बच्चे, बूढ़े, जवान, महिला-पुरुष लगातार मारे जा रहे हैं। लंबे समय से भयानक अत्याचार सहते हुए कुछ ने हमारे देश में भी शरण ली है। इनकी समस्या का समाधान किया जाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!