इटारसी। आज जय हो ग्रुप द्वारा स्थानीय जयस्तम्भ चौक पर भारत-रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई वहीं केरल में भीषण त्रासदी से हुई जनहानि के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए समूचे बाजार क्षेत्र में गश्त करते हुए सहायता राशि एकत्रित की गई।
इस मानवीय कार्य में शहर के हर वर्ग से लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और यह सहायता राशि 38 हज़ार, 220 रुपये प्राप्त जमा हुई। जिसे एसडीएम वंदना जाट द्वारा तहसील कार्यालयीन अधिकारी श्री शर्मा ने जयस्तम्भ चौक पहुंच कर स्वीकार की। इस राशि को एसडीएम द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में शीघ्र जमा करवाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर जय ग्रुप से गुफरान अंसारी के साथ ही सुमित तुरानी, नईम परवेज़, विजय सजवानी,सागर सेन, शेक जावेद, नवीन दमाडे, पवन यादव, अलकेश मसीह, सुमित परदेसी,गौतम अहिरवार,शेरू खान,शुभम कैथवास,विशाल सोलंकी,शेख हारून,अशर कुरेशी, आशीष पांडेय आदि सभी युवा साथी उपस्थित थे।