लगी क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी

होशंगाबाद। जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा होशंगाबाद में गत दिन विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं कम्प्यूटर विज्ञान के मॉडलों की दो दिवसीय प्रदर्शनी एवं सेमीनार का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक भविष्य भास्कर ने विज्ञान प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती चित्रा सक्सेना ने पुष्पगुच्छ से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़, उड़ीसा एवं प्रदेश के विभिन्न जिलो के चुने हुए लगभग 90 छात्र-छात्राओं ने उर्जा, पानी, विद्युत जैसे विषयों पर आधारित विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किये। प्रदर्शनी का अवलोकन विषय विशेषज्ञ विद्वानों ने किया। उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गये मॉडलों की सराहना की। निर्णायक मंडल ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडलो का चयन किया। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ने बताया कि चयनित मॉडल का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में होगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!