लघु नाटिका से मतदान जागरुकता का प्रयास

लघु नाटिका से मतदान जागरुकता का प्रयास

इटारसी। शासकीय कालेज सुखतवा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने का प्रयास किया। गणतंत्र दिव समारोह में विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों ने भी अपनी भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनभागदारी समिति के अध्यक्ष सुभाष कापसे, रज्जन बाजपेयी, आनंद बाजपेयी, विधायक प्रतिनिधि अशोक साहू, हेमचंद कश्यप, बंटी राठौर सहित ग्रामीण उपस्थित थे। क्रीड़ा अधिकारी राधा आशीष पांडेय ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। प्राचार्य डॉ. एलएन पाराशर और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया। छात्र-छात्राएं रूपाली कलमे, कपिल धुर्वे, रेखा ने गीत, कविता सुनायी। प्राध्यापक शरद राय ने गीत सुनाया। अन्य विद्यार्थियों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!