इटारसी। समीपस्थ ग्राम भीलाखेड़ी में सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने लाखों रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटैल, जनपद अध्यक्ष संगीता सोलंकी, हरि पटेल, आशुतोष शरण तिवारी, दीपक अग्रवाल, प्रीतम बुंदेला, कुलदीप रावत, गोलू मालवीय सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।
कार्यक्रम में सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों की मांग पर लाखों रुपए के नए कार्यों की स्वीकृति की घोषणा भी की। अतिथियों ने देवराज बाबा के पास ढाई लाख के मंगल भवन, मुख्यमंत्री नल-जल योजना के 50 लाख पंच परमेश्वर योजना से 10 लाख की तीन सीसी रोड का भूमिपूजन किया। सांसद श्री सिंह ने दस लाख रुपए मंगल भवन के लिए राशि देने और कक्षा दसवी, 11 वी और 12 के लिए हाई स्कूल से हायर सेकेंड्री कराने की घोषणा की। जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल ने धर्मशाला में टीन शेड के लिए तीन लाख रुपए और जनपद सदस्य ने दो लाख रुपए की घोषणा की तो जनपद अध्यक्ष संगीता सोलंकी ने किचिन शेड के लिए एक लाख, अनुराधा पटेल ने चबूतरा निर्माण के लिए एक लाख, भागीरथ बाबा की बाउंड्रीवाल के लिए एक लाख की घोषणा की।