लाड़ली लक्ष्मी योजना में तीन बेटी वाले परिवार शामिल करें

होशंगाबाद। शनिवार को वन स्टॉप केन्द्र होशंगाबाद में लाड़ली लक्ष्मी योजना संवाद कार्यक्रम की समीक्षा की गई। समीक्षा कार्यक्रम में नर्मदापुरम् संभाग के संयुक्त संचालक शिव कुमार शर्मा, उपसंचालक भोपाल हरीश खरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी, उपसंचालक मोहनी जाधव तथा परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौजूद थे। उपसंचालक हरीश खरे ने लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित हितग्राहियों एवं उनके माता-पिता से योजना के क्रियान्वयन से वर्तमान में मिल रहे लाभ एवं भविष्य में होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। उपसंचालक श्री खरे ने विस्तार से सभी पालकों को उक्त योजना की जानकारी दी और बताया कि योजना का लाभ शत प्रतिशत बालिकाओं को मिलेगा। लाड़ली संवाद कार्यक्रम में श्रीमती शबाना ने कहा कि इस योजना में 3 बेटी वाले परिवार को भी शामिल किया जाए ताकि वह परिवार भी अपनी बेटियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा सके। संयुक्त संचालक श्री शर्मा ने इस योजना के प्रावधानों के बारे में माताओं को अवगत कराया कि वर्तमान में 2 बच्चों के जन्म पर ही योजना का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में लाड़ली बेटी के माता-पिता का सम्मान करते हुए उन्हें अपने विचार व्यक्त करने का अवसर दिया गया तथा इन पालकों को निर्देश दिए गए कि वे अपनी बालिका की शिक्षा पर विशेष ध्यान देंवे ताकि बालिका उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत देश, समाज एवं परिवार के निर्माण में योगदान दे सकें। संचालन एवं अभार प्रदर्शन जिला सशक्तिकरण अधिकारी सतीश भार्गव ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!