लाड़ली लक्ष्मी योजना को एक नए स्वरूप लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के रूप में लागू किया जानें क्या हुयें बदलाव सम्पूर्ण जानकारी…
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0(Ladli Laxmi Yojana 2.0)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना को एक नए स्वरूप लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 आत्मनिर्भर लाड़ली के रूप में लागू किया है। इस योजना में बेटियों के प्रति समाज की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए यह योजना 1 अप्रैल 2007 में लागू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना में वर्तमान में 39.8 लाख से अधिक बेटियां जुड़ी हुई है। लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का लाभ 42 लाख 14 हजार बेटियों को प्रदान किया इस अवसर पर लाडली ई संवाद ऐप का भी शुभारंभ किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की लाड़ली बेटियों से आग्रह किया है कि वे शाला में प्रवेश से लेकर निरंतर आगे की कक्षाओं में अग्रसर होते हुए इसी लगन, उत्साह और मेहनत से 12वीं कक्षा तथा उसके बाद भी अपने रूचि अनुसार लक्ष्य निर्धारित करते हुए उच्च शिक्षा एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करें। लाड़ली लक्ष्मी योजना से जुड़ी बालिकाओं को कॉलेज की पढ़ाई से लेकर नौकरी पाने तक राज्य सरकार सहायता करेगी।
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 – जानकारी(Ladli Laxmi Yojana 2.0 Details)
योजना का नाम | लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 |
प्रारंभ दिनांक | 11 अक्टूबर 2021 |
किसके द्वारा शुरू किया गया | मध्यप्रदेश सरकार |
योजना का उद्देश्य | बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश की बेटिया |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |
मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना इसे भी पढें…
किसान सम्मान निधि योजना, जानिये, कैसे ले सकते हैं लाभ
मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 – पात्रता (Ladli Laxmi Yojana 2.0 Eligibility)
- आवेदक मध्य प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय गरीबी रेखा के अनुसार होनी चाहिए।
- आवेदिका 18 वर्ष तक अविवाहिता होनी चाहिए।
- यदि आवेदिका का परिवार आयकर भरता है तो वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
- यदि कोई परिवार किसी बालिका को गोद लेता है तो उस प्रमाण पत्र होना जरूरी हैं।
लाड़ली लक्ष्मी पंचायत बनेगी (Ladli Laxmi Panchayat)
मुख्यमंत्री शिवराज के द्वारा ऐसी पंचायत…
जहां एक भी बाल विवाह नहीं होगा।
लाडलियों का स्कूल में 100 प्रतिशत प्रवेश होगा।
गांव की सभी बेटियों का टीकाकरण होगा, कोई लाडली कुपोषित नहीं होगी।
कहीं भी बालिका अपराध नहीं होगा।
ऐसी पंचायतों को लाडली लक्ष्मी पंचायत घोषित किया जाएगा।
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 – लाभ (Ladli Laxmi Yojana 2.0 Benefit)
- कक्षा 6, कक्षा 9वीं, कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को छात्रवृत्ति दी जायेगी।
- 12वीं पास करने पर कॉलेज में प्रवेश पर छात्राओं को 25 हजार रुपए मिलेंगे।
- कॉलेज एडमिशन लेने पर 12,500 रूपये पढाई के लियें दूसरी किश्त मिलेगी।
- डॉक्टर की पढाई पर प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने पर उसकी फीस सरकार देगी।
- अनाथ बालिकाओं को लाइ़ली लक्ष्मी योजना से जोड़ा जायेगा।
- राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पट लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जायेगा।
- ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों को लाइ़ली लक्ष्मी फ्रेंडली घोषित करने के मापदंड तय किए जायेंगे ।
- 18 वर्ष के ऊपर की लाड़ली लक्ष्मी को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जायेंगे।
- लाइली बालिकाओं के शासकीय-अशासकीय मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआई्टी, आईआईएम में प्रवेश पर पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 – आवश्यक दस्तावेज (Ladli Laxmi Yojana 2.0 Document)
- बालिका का टीकाकरण कार्ड
- माता पिता के साथ बालिका का फोटो
- मूल निवासी, समग्र आईडी
- परिवार का राशन कार्ड का प्रमाण पत्र
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 – ऑनलाइन आवेदन(Ladli Laxmi Yojana 2.0 Apply Online)
- लाड़ली लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको लॉग इन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करें एवं दस्तावेजो को अपलोड करना होगा।
- इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार से आप मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।