लापरवाही : डिप्टी रेंजर व नाकेदार सस्पेंड

Post by: Manju Thakur

सिवनी मालवा। बानापुरा वन परिक्षेत्र के पीपल कोटा व ढेकना मे चल रहे प्लांटेशन के कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएफओ विजय कुमार सिंह ने डिप्टी रेंजर राजेंद्र परते व नाकेदार राममूर्ति रघुवंशी को आज निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब हो कि दो दिन पहले ही वन वृत्त के सीसीएफ केके भारद्वाज ने उक्त स्थानों का निरीक्षण किया था और दोनों वनकर्र्मियो की लापरवाही सामने आने पर डीएफओ को दोनों कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए थे जिसके परिणामस्वरूप आज डीएफओ ने दोनों कर्मचारियों सस्पेंड कर दिया है।

error: Content is protected !!