लापरवाही से बर्बाद हो रहा लाखों गैलन पानी

इटारसी। रेल जंक्शन पर पेयजल को लेकर रेल प्रशासन गंभीर नहीं है। यहां रोज पेयजल का उपयोग सफाई और अन्य कार्यों में किया जा रहा है। इस कार्य में हजारों गैलन पानी यूं ही बर्बाद किया हो रहा है, जबकि मौके से और ऑफिस से जिम्मेदार अधिकारी नदारद रहते हैं।
भीषण गर्मी का दौर प्रारंभ हो गया है और रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों की लापरवाही के चलते हजारों लीटर पानी यूं ही बर्बाद हो रहा है। हालात यह है कि इस लापरवाही के चलते यहां जल संकट हमेशा की तरह इस बार भी रेल यात्री को परेशान करेगा। इटारसी जंक्शन पर मौजूद अधिकारी आने वाली भीषण गर्मी के बावजूद गंभीर पेयजल समस्या को लेकर लगातार नजरअंदाज कर रोज यहां पेयजल को यूं ही बर्बाद कर रहे हैं, जबकि पूर्व में स्टेशन पर जल का सामना करने के बाद थे विकल्प खोजे गए थे परंतु इन सब के बावजूद रेलवे जंक्शन पर पेयजल की बर्बादी जारी है। रविवार को सफाई करने वाली कंपनी के वर्कर प्लेटफार्म को पेयजल पाइप लाइन से सीधे पाइप लगाकर सफाई करते नजर आए जबकि इन्हें रिसाइकल के बाद दी गई पाइप लाइन से पानी का उपयोग करना है। ऐसा ही कुछ हाल यहां प्लेटफार्म पर निर्माण कार्य निर्माण एजेंसी के ठेकेदार का भी है, जो इसी पेयजल पाइप लाइन से पानी लेकर निर्माण कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में संबंधित अधिकारी से संपर्क करना चाहा तो साहब दोपहर बाद से नदारद थे। नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि सब सेटिंग का खेल है। पानी तो पानी है और साहब तो संडे मनाने निकल गए हैं, अब कल ही मिलेंगे। मोबाइल नंबर देने का साहब ने मना किया है। वहीं खानाबदोश भी यहां नहाना धोना कपड़े भी सुखा रहे हैं, इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!