लाल झंडा यूनियन ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। लाल झंडा यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर आज भी अर्धनग्न होकर प्लेटफार्म क्रमांक एक पर विशाल रैली निकाली गई और प्रदर्शन किया।
संगठन के इस प्रदर्शन में मुख्य मुद्दा देवाराम भोपाल के ऑर्डर को लागू कराना और कंट्रोल के मैसेज को रद्द करके पिछले 10 सालों से सिवान के पद पर काबिज पीएल मीना का स्थानांतरण पर उसके खिलाफ नारेबाजी और रेल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस रैली में मुख्य रूप से एमके अग्रवाल, संतोष शुक्ला, घनश्याम, मनोज रैकवार, आरके राजोरिया, आरके श्रीवास्तव, सुरेश धुरिया, सुनील तुकाराम, आकाश यादव, परमजीत शर्मा, महेश लिंगायत, संदीप दुबे, राजकुमार प्रदेशी, राजू यादव, मुबारक अली, हरिशंकर साहू, राजकुमार परदेसी, सज्जन यादव, मोहित मुंडे, धनपाल छोरे, आरके श्रीवास्तव, डीएलएड के युवा संजय सराफ, अमित मींस, जितेंद्र, राजू और राजकुमार शर्मा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!