लुटेरी गैंग ने कबूली ट्रेन में चोरी तीन वारदातें

इटारसी। पिपरिया जेल से प्रॉटेक्शन वारंट पर इटारसी जीआरपी लाए गए 4 सदस्यीय लुटेरी गैंग ने तीन दिन की पुलिस रिमांड के बाद इटारसी जंक्शन पर ट्रेनों में तीन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कुबूल किया है।
मामले में जीआरपी ने आरोपियों की निशानदेही के बाद दो मोबाइल, नगदी पांच हजार रूपए सहित कुल 35 हजार रुपए कीमती चोरी का माल बरामद किया है। जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान ने बताया कि तीन दिन पूर्व पिपरिया जेल में बंद आरोपी बबलू पिता दिनकर मराठा निवासी बुलढाना महाराष्ट्र, देवेन्द्र पिता हल्के सेन सोहागपुर, सूरज पिता मनोज अहिरवार मेहरागांव इटारसी तथा जित्तू उर्फ जितेन्द्र पिता श्रीकिशन निवासी जमुनिया को पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपियों ने 1 जुलाई को केरला एक्सप्रेस में महिला यात्री ज्योति जैन निवासी आगर का लेडीस पर्स चुराना, 23 मई को नर्मदा एक्सप्रेस में नरसिंहपुर की सुबोध पटेल की पत्नी का पर्स चुराना तथा 16 अप्रैल को पठानकोट एक्सप्रेस श्यामली उत्तरप्रदेश के मोहम्मद जब्बार का मोबाइल चुराना कुबूल किया है। ये तीनों चोरी करीब सवा लाख की है जिनमें पुलिस ने दो मोबाइल 30 हजार के तथा नगदी 5 हजार रुपए आरोपियों से बरामद किये हैं। मामले में मंगलवार को रिमांड समाप्ति के बाद आरोपियों को न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
gold20918

Sai Krishna1

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!