लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक

Post by: Manju Thakur

इटारसी। लोकसभा चुनावों की तैयारी के सिलसिले में मंगलवार को भाजपा नगर मंडल की बैठक हुई। इस तरह की बैठकें संपूर्ण मध्यप्रदेश में हुई हैं। इटारसी मंडल की बैठक वृंदावन गार्डन सभागार में हुई जिसमें मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक मतदाताओं को अवगत कराने का निर्णय लिया।
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी मप्र के समस्त नगर मंडलों की बैठक की अध्यक्षता जिला भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने की। बैठक में बतौर मुख्य वक्ता लोकसभा के संभाग प्रभारी एवं बैतूल नगर पालिका के अध्यक्ष अल्केश आर्य थे जिन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में जो कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं उन्हें क्षेत्र के प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचाना है। श्री आर्य ने पिछले विधानसभा चुनाव का फीडबैक भी कार्यकर्ताओं से लिया और जिन बूथों पर भाजपा, कांग्रेस से पीछे रही उन बूथ प्रभारियों से इसका कारण भी पूछा तो कुछ ने क्षेत्र में विकास नहीं होने की बात कही तो कुछ ने पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओं द्वारा किए गए भितरघात को कारण बताया।
नगर मंडल प्रभारी सुनील राठौर ने केन्द्र सरकार की प्रत्येक योजनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी ने कहा कि हर दिल में मोदी बसते हैं, इस बात को हमें जन-जन तक पहुंचाना है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा नगर मंडल का गठन भी किया जिसके पहले अध्यक्ष संजय युवने को जिलाध्यक्ष श्री जैसवाल ने पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया। बैठक के अंत में गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज जैन ने बताया कि बैठक का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को उर्जा से लबरेज करना था। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमने विधानसभा चुनाव में इटारसी से विजयश्री दिलाई लोकसभा में भी ओर भी अधिक मतों से विजय श्री हासिल करेंगे। नगर भाजपा की बैठक में जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय खंडेलवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी भी बतौर अतिथि उपस्थित थे। बैठक का संचालन नगर महामंत्री मुकेशचंद्र मैना ने और आभार प्रदर्शन नगर मंत्री पार्थ राजपूत ने किया।
इस अवसर पर अजा मोर्चा के अध्यक्ष मनीत कलोसिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल चौरे, महिला मोर्चा अध्यक्ष संध्या चौहान, पार्षद राजकुमार यादव, मंजू मालवीय, यज्ञदत्त गौर, अभिषेक तिवारी, पूरन मेषकर, रोहित साल्वे, अमन बावरिया, आलोक चावरे, रितिक चौहान, विक्कू ठाकुर, नगर महामंत्री ऋषि दुबे, नगर उपाध्यक्ष रामजीवन वर्मा, लीलाधर नामदेव, मधु वैष्णव, रंजीत चावला, रेखा रैकवार, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल चौरे, किसान मोर्चा अध्यक्ष बृजेश यादव, सरोज उईके, सुनीता सप्ताल, ममता मालवीय, विधि पचौरी, राधा मैना, सुमन उसरेटे, भारती पांडे, छमा चावरे, सुष्मिता दुबे, नेहा रैकवार, अंजली भगोरिया, नीतू सेन, सामोता धार्मिक, शीला चौहान, लक्ष्मी बाजपेयी, दीपाली शर्मा, अंजलि भगोरिया, अनिता शुक्ला, पंकज चौरे, जेपी गालर, किशन मालवीय, कमल भामरा, सुनील गौर, निशांत अग्रवाल, राजेश चौरे, आशीष मालवीय, नफीस सिद्धीकी, अशोक मालवीय, गोविंद बांगड़, मुकेश सोनी, गौरीशंकर चौरे, नीलेश चौधरी, हरीश पटेल, लक्ष्मीनारायण चौहान, अयूब खान, गोपाल शर्मा, वीरेंद्र मथुरिया, अनिल गेलानी, हेमंत वर्मा, शशांक मालवीय, शुभम ठाकुर, सौरभ , शुभम गौर, अमोल डागर, बेअंत सिंघ, प्रशन्नजीत दास, कमलेश राजवंशी, योगेश मर्सकोले आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!