न्यायालय परिसर में होंगे सौंदर्यीकरण के कार्य
इटारसी। आने वाले कुछ दिनों में न्यायालय परिसर का सौंदर्यीकरण होगा। परिसर में अधिवक्ताओं और पक्षकारों के बैठने के लिए कुर्सी-बैंच, छाया के लिए टीनशेड, पैविंग ब्लाक्स, गार्डन बनाने जैसे कार्य किए जाएंगे। अभी विधायक निधि से कोर्ट में बाउंड्री वाल के साथ ही शेड का काम चल रहा है, इसके सामने पैविंग ब्लाक और बेंच लगायी जाएंगी। इन कामों के लिए विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा तथा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सुधा अग्रवाल से चर्चा करके स्वीकृति दिलाने का आश्वासन नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी ने दिया है।
वे न्यायालय परिसर में बने सुलभ शौचालय के लोकार्पण अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिवक्ता संघ की इन कार्यों की मांग पर यह आश्वासन दिया है। यहां 16 लाख रुपए की लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण किया है। कार्यक्रम में अभिभाषक संघ अध्यक्ष रघुवंश पांडेय, सीएमओ संजय दीक्षित, संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, रमेश राजपूत, सचिव पारस जैन, सहसचिव संजय गुप्ता, अरविंद गोईल, जयकिशोर चौधरी, संतोष गुरयानी सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।
संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि पक्षकारों की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय की महती आवश्यकता थी। खासकर महिला पक्षकार परेशान होती थीं। सचिव पारस जैन ने पक्षकारों और वकीलों के लिए बेंच, वाहन स्टैंड, पेयजल के लिए समर्सेबल की मांग अतिथियों के समक्ष रखी। अध्यक्ष श्री पांडेय ने बन रहे शेड के सामने सौंदर्यीकरण के अलावा कहा कि यहां बारिश में बाढ़ की स्थिति बन जाती है, पहाड़ से आने वाले पानी की निकासी के लिए नाला और तीन पुलिया बनाने की जरूरत है। इसी तरह से नेशनल हाईवे से कोर्ट परिसर तक रोड की मांग भी उन्होंने रखी। उपाध्यक्ष श्री चौधरी, सीएमओ श्री दीक्षित और स्वास्थ्य समिति सभापति राकेश जाधव ने मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया। इसी तरह से एक दिन न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाने पर भी सहमति बनी।