लोक उत्सव और जन अभियान बना वृक्षारोपण

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। वृक्षारोपण का महाअभियान होशंगाबाद जिले मे पूरे उत्साह से चलाया गया। शहर हो या गांव खेत हो या मैदान हर ओर पौधरोपण की धूम रही। लोगो ने नर्मदा नदी की पूजा अर्चना करके प्रात: काल से ही वृक्षारोपण आरंभ कर दिया। इस अभियान मे विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशनण शर्मा, उच्च शिक्षा तथा लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, प्रदेश संगठन मंत्री श्री सुहास भगत तथा खनिज विकास निगम के अध्यक्षा श्री शिव चौबे ने केसला, बडी पहाडी होशंगाबाद, मालाखेडी एवं नर्मदा तट बान्द्राभान मे वृक्षारोपण किया। पूरे जिले मे नोडल अधिकारियो की देखरेख मे वृक्षारोपण किया गया। नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्री उमाकांत उमराव, कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, पुलिस अधीक्षक आशुतोष प्रताप सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी.शर्मा, एडीएम श्री मनोज सरियाम तथा सभी एसडीएम ने लगातार भ्रमण कर अभियान की निगरानी की।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने प्रात: सर्किट हाउस होशंगाबाद मे पौधरोपण किया। कार्यक्रम का अयोजन नर्मदांचल पत्रकार संघ द्वारा किया गया। इसके बाद श्री पवैया ने केसला मे वन विभाग द्वारा रोपित किये जा रहे 10 हजार पौधो के रोपण मे सहभागिता निभाई। वनमण्डलाधिकारी विजय सिंह के मार्ग दर्शन मे हर्रा, बहेरा, आंवला तथा औषधि पौधो का रोपण किया गया। इसके बाद बडी पहाडी होशंगाबाद मे नगरपालिका द्वारा आयोजित पौधरोपण मे विधानसभा अध्यक्ष श्री सीताशरण शर्मा तथा मंत्री श्री पवैया शामिल हुये। यहां प्रेस क्लब तथा लायंस क्लब द्वारा आयोजित वृक्षारोपण मे भी इन्होने सहभागिता निभाई।
मालाखेडी मे ग्राम पंचायत तथा नगरपालिका द्वारा बडे पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया। बान्द्राभान मे अतिथियो ने वृक्षारोपण से पूर्व मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। यहां नेशनल सेंपल सर्वे के प्रतिनिधियो तथा सीजी पावर इंडशट्रीयल सल्यूसन लिमिटेड मंडीदीप के 100 कर्मचारियो ने महाप्रबंधक एस.के.कुल्कर्णी के साथ 400 पौधे रोपित किये। केसला विकासखंड मे चतुरा, अंझिरिया, पोडार वृक्षारोपण किया गया। आर्डिनेंश फेक्ट्री इटारसी मे 1000 पौधे रोपित किये गये। सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा वसुंधरा स्कूल मे वृक्षारोपण किया गया। पौधरोपण का उत्साह अनोखा रहा। केसला विकासखंड मे ग्राम काला खार मे पौधरोपण करने के बाद महिलाओ ने उत्साह मे लोक नृत्य किया। बच्चो ने भी इसमे उत्साह से भाग लिया। केसला मे वनाधिकार के पट्टे प्राप्त आदिवासियो ने अपने खेतो मे वृक्षारोपण किया। विभिन्न धार्मिक संगठनो तथा सामाजिक संगठनो ने भी पौधरोपण मे बढचढ कर भागिदारी निभाई। मालाखेडी मे विधानसभा अध्यक्ष तथा उच्च शिक्षा मंत्री के साथ मुस्लिम भाईयो तथा बच्चो ने पौधरोपण किया। विधायक पिपरिया श्री ठाकुरदास नागवंशी ने मिल्ट्री ग्राउंड पिपरिया मे जनप्रतिनिधियो के साथ पौधरोपण किया।
नर्मदा बेली इंटरनेशनल स्कूल ने जासलपुर, नेशनल कान्वेन्ट स्कूल ने मंगलवारा, बालाजी कन्ट्रेक्शन कम्पनी ने माछा, प्रगति सर्विस स्टेशन ने बीजनबाडा, सेंटमेरी कानवेन्ट स्कूल बनखेडी तथा युग चेतना स्कूल ने उमरधा मे वृक्षारोपण किया। केम्पियन स्कूल तथा अन्य स्कूलो ने बडी पहाडिया होशंगाबाद नव अभ्युदय संस्था ने सोनासांवरी, श्रीराम फिलिंग सेंटर ने रूपादेह तथा मालवी हास्पिटल होशंगाबाद ने गोदावरी परिसर मे वृक्षारोपण किया। प्रानजल कन्ट्रेक्शन कम्पनी ने रेवा बनखेडी, काबरा गैस एजेन्सी पिपरिया ने बनखेडी तथा स्वर्णकार समाज पिपरिया ने इसरपुर मे वृक्षारोपण किया।

error: Content is protected !!