इटारसी। पुरानी इटारसी के वार्ड पांच की एक गली में गुरुवार को दोपहर एक क्षतिग्रस्त विद्युत पोल एक मालवाहक वाहन पर जा गिरा। इस दौरान वाहन चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
बिजली विभाग की लापरवाही से गुरुवार को दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल पुरानी इटारसी में एक क्षतिग्रस्त विद्युत पोल एक लोडिंग वाहन पर जा गिरा। उपनगर के न्यू चयन कालोनी जाने वाले मार्ग पर बिजली का यह क्षतिग्रस्त पोल एक चलते हुए मालवाहक वाहन पर जा गिरा। चालक की समझदारी से बड़े हादसे को टाला जा सका है। दरअसल, घटना जहां हुई वह एक संकरी गली है, यदि पोल वाहन पर न गिरता तो आसपास के मकान पर गिरता और विद्युत दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
घटना के बाद पार्षद अरविंद चंद्रवंशी ने बिजली विभाग की लापरवाही पर आक्रोश जताते हुए कहा कि घटना के एक घंटे बाद भी विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा है। इस दौरान यहां रहने वाली महिलाओं ने भी घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है। महिलाओं का कहना है कि यहां और भी कई बिजली के खंभे हैं जो क्षतिग्रस्त हैं। शिकायत के बावजूद विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।