वंदना जाट होंगी नयी एसडीओ

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इटारसी के पद पर कलेक्टर ने सुश्री वंदना जाट को पदस्थ किया है। अब तक यहां एसडीओ राजस्व रहे आरएस बघेल को पिपरिया भेजा गया है। नवागत एसडीओ सुश्री वंदना जाट ने आज शाम कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। अब वे यहां एसडीओ राजस्व और एसडीएम का कार्यभार संभालेंगी।
सुश्री वंदना जाट इससे पहले नरसिंपुर में डिप्टी कलेक्टर रहीं और अभी एक माह पूर्व ही उन्होंने होशंगाबाद में डिप्टी कलेक्टर के पद पर ज्वाइनिंग दी थी। आज उन्होंने शाम करीब 4 बजे इटारसी एसडीएम का चार्ज लिया है। वे शुक्रवार से नियमित अपने दफ्तर में कामकाज शुरु कर देंगी।
Sai Krishna1

goldmark14818

error: Content is protected !!