वक्फ़ बोर्ड ने ली अपनी जमीनों की सुध

फिर से नीलामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी

फिर से नीलामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी
इटारसी। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष शौकत मोहम्मद खान ने आज इटारसी के आसपास के गांवों में वक्फ बोर्ड के अधिपत्य की जमीनों की स्थिति देखी। बताया जाता है कि इटारसी के आसपास सोमलवाड़ा, भट्टी, दमदम सहित अन्य गांवों में बोर्ड की करीब दो हजार एकड़ सिंचित जमीन हैं। जिन पर अतिक्रमण हो गया है। श्री खान ने इन जमीनों का निरीक्षण किया। बताया जाता है कि बोर्ड जल्द ही इन जमीनों की नीलामी करेगा। वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष आसिफ खान ने बताया कि इन जमीनों की नीलामी से करोड़ों रुपए की आय वक्फ बोर्ड के खातों में जमा होगी।
जिले में वक्फ बोर्ड की करीब 2 हजार एकड़ जमीन है। जो करीब चार दशक पूर्व बोर्ड ने कौडिय़ों के भाव सिकमी पर दे दी थी। तब से ही यह जमीनें उन हाथों में हैं। अब जिला वक्फ बोर्ड को इनकी नीलामी की अनुमति मिल गई है। नीलामी से जिला वक्फ बोर्ड के खाते में 2 से 3 करोड़ रुपए की आय जमा होगी जिससे बोर्ड की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!