वड़ोदरा-रीवा के बीच चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वड़ोदरा से रीवा के बीच सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। रेलवे गाड़ी संख्या 09103/09104 वड़ोदरा-रीवा-वड़ोदरा सुपरफास्ट महामना स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस 11-11 ट्रिप चलाएगा। यह ट्रेन 14 अपै्रल से 23 जून तक चलेगी। गाड़ी संख्या 09103 वड़ोदरा से रीवा शनिवार एवं 15 अपै्रल से 24 जून 2018 तक गाड़ी संख्या 09104 रीवा-वड़ोदरा स्पेशल प्रत्येक रविवार को चलेगी।
वड़ोदरा से ट्रेन शाम 7:40 बजे प्रस्थान करेगी जो सुबह 3:50 बजे भुसावल, 6:17 पर खंडवा, 9 बजे इटारसी, दोपहर 12:30 बजे जबलपुर, 1:55 कटनी, 2:40 सतना और शाम 4:50 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी तरह से रीवा से ट्रेन शाम 6:30 बजे प्रस्थान करके 7:30 सतना, 9 बजे कटनी, 10:15 बजे जबलपुर, रात 2:10 बजे इटारसी, सुबह सवा पांच बजे खंडवा, 6:50 बजे भुसावल और दोपहर बाद 3:50 बजे वड़ोदरा पहुंचेगी। ये ट्रेन भरूच, सूरत, नंदूरबार, जलगांव, पिपरिया, नरसिंहपुर, मैहर स्टेशनों पर भी रुकेगी। ट्रेन में एक प्रथम वातानुकूलित श्रेणी, 2 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 पेंट्रीकार एवं 2 एसएलआर/डी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

error: Content is protected !!