वनमंत्री से मुलाकात कर राजस्व ग्राम की मांग की

इटारसी। प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंगार ने गुरुवार को तवानगर दौरे पर आये। वनमंत्री के तवानगर दौरे के समय स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेसियों ने उनसे मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। कांग्रेसियों ने उनसे राजस्व ग्राम की मांग की तो उन्होंने सार्थक हल के लिए 2 जुलाई को पंचायत के पास उपलब्ध सभी दस्तावेजों के साथ भोपाल बुलाया है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों से चर्चा से हल निकलने का क्या तरीका है, ये जाना जा सके एवं वन विभाग की क्या भूमिका हो सकती है। तवानगर के विकास में हॉस्पिटल की सुविधा एवं आदिवासियों के विकास के लिये वन विभाग क़े द्वारा कार्य करने की मांग की गई है। मंत्री से मिलने वालों में बलदेव सोनारे, कौशल्या बाई, आशीष मिश्रा, मोहन सिंह ठाकुर, टीजू मैथ्यूज आदि थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!