वनवासी ग्रामों में बांटे गर्म कपड़े

इटारसी। नारी जागृति मंच के वार्षिक रचनात्मक कार्यक्रम के तहत शीत ऋतु में वनवासी क्षेत्रों में अभावग्रस्त बच्चों एवं वृद्ध नागरिकों को गर्म कपड़ों का वितरण किया जाता है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ताकू प्रूफ रेंज के पास स्थित विस्थापित ग्राम छीपापुरा, बेलावाड़ा में कपड़ा वितरण का कार्यक्रम स्थानीय जिला पंचायत सदस्य फागराम एवं शिक्षक राजीव बामने के साथ विस्तोरी बाई की उपस्थिति में किया।
उल्लेखनीय है कि मंच विगत 5 वर्षों से यह कार्य विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों हेतु करता आ रहा है जिसमें समाज उदारहस्त सहयोग कर रहा है। इस अवसर पर मंच की उपाध्यक्ष पुष्पा ठाकुर एवं सचिव मनीषा परिहार ने संबोधित किया। शिवकुमारी पटेल ने बच्चों को गीत सुनाकर बच्चों को चाकलेट एवं फल वितरण किया। अंत में मंच की मार्गदर्शक विद्या मिश्रा ने सभी आगंतुक नागरिकों एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!