वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह अंतर्गत हुई प्रतियोगिता

इटारसी। शासकीय एमजीएम महाविद्यालय में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के अन्र्तगत प्राणी शास्त्र विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जिसमें वन्य प्राणियों की प्रदर्शनी एवं पोस्टर का विमोचन किया। भाषण प्रतियोगिता में सोफिया खान, प्रिंयका मालवीय, कौशिकी दुबे, अपूर्वा राजपूत, संजना टिकारिया तथा वैशाली परते ने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम की शुरूआत में विभाग अध्यक्ष डॉ.सुसन मनोहर ने वन्य प्राणियों के आवास को सुरक्षित रखने की बात कही, डॉ.राकेश मेहता ने वनस्पतियों को बचाने के माध्यम से वन्य प्राणियों के संरक्षण को समझाया। प्राचार्य डॉ.पीके पगारे ने वन्य की दुर्लभ प्राजातियों एवं राष्ट्रीय उद्यानों, अभ्यारणों की जानकारी देते हुए उनके संरक्षण की बात कही। वन्य प्राणियों से संबंधित चलचित्र (देहली सफारी) भी दिखाया गया। कार्यक्रम में डॉ.गायत्री राय, सुशीला बरबड़े, एनएसएस प्रभारी डॉ.प्रगति जोशी व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। आभार डॉ.अर्चना शर्मा ने संचालन जूलॉजिकल सोसाइटी की छात्राओं ने किया।
it51018 7
गल्र्स कालेज में मना वन्यप्राणी सप्ताह
शासकीय गल्र्स कालेज में भी प्राणीशास्त्र विभाग ने वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया। छात्राओं ने भाषण, पोस्टर, कोलॉज एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वन विभाग से एसडीओ धीरज सिंह चौहान उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि विलुप्त हो रहे जीव-जंतुओं तथा वनस्पतियों को संरक्षित करना है तभी प्रकृति का संतुलन बना रहेगा। प्राणीशास्त्र विभाग के डॉ. संजय आर्य ने बताया कि प्रत्येक समुदायों व परिवारों को प्रकृति से जोडऩा, संरक्षण की भावना उत्पन्न करना तभी संभव होगा जब हम भी जागरूक होंगे। प्राचार्य डॉ. विनय कुमार राणा ने बताया कि हम जीव जंतुओं एवं वनस्पतियों की रक्षा को अपना परम कर्तव्य मानकर आगे बढ़ें। प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किय। भाषण में रूपाली चौहान, शिखा नागर शुभांगी जायसवाल, निबंध में प्रगति चौरे, निशात खान, नंदनी विश्वककर्मा, चित्रकला में प्रतिभा सैनी, हर्षिता शर्मा, नंदनी विश्वयकर्मा विजेता रहीं। डॉ. आरएस मेहरा ने आभार जताया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!