वरिष्ठ नागरिक मंच करेगा नारी स्वास्थ्य पर कार्यक्रम

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच कार्यकारिणी के सदस्यों की एक विशेष बैठक गोठी धर्मशाला के मंच कक्ष में संपन्न हुई। सचिव राजकुमार दुबे ने बताया कि बैठक में सदस्यों की सहमति से नारी स्वास्थ्य एवं साहित्य हित के दो निर्णय लिये गये।
समाज को नारी के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाने के प्रयास के तहत 27 जुलाई को किशोरावस्था स्वास्थ्य सुरक्षा जागरूकता चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें इंदौर के प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सचिन गोठी शहर की शालाओं एवं महाविद्यालयों की छात्राओं व महिलाओं को व्याख्यान देकर एवं छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे।
28 तारीख को नर्मादांचल के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ, विनोद निगम के सम्मान का कार्यक्रम भी मंच आयोजित करेगा, जिसमें शहर एवं जिले के साहित्यकारों की उपस्थिति रहेगी। यह दोनों निर्णय कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए। कार्यक्रम में सुरेश चंद्र जोशी, सतीश गोठी, डॉ ज्ञानेंद्र नाथ पांडे, घनश्याम दास मित्तल, टीआर चौलकर, राजकुमार दुबे, एनपी चिमानिया, डॉ विनोद सीरिया, अशोक सक्सेना ने भी अपने-अपने विचार रखे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!