इटारसी। बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड तृतीय सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा में वर्धमान महाविद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहते हुए समस्त प्रशिक्षणार्थियों ने प्रथम श्रेणी अर्जित की। महाविद्यालय की प्रावीण्य सूची में सुरभि शर्मा ने प्रथम, भूमिका दमाड़े ने द्वितीय एवं ज्योति अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षा संकाय की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के संचालक प्रशांत जैन, निर्देशक आशीष जैन, प्राचार्य पीके पाटिल, विभागाध्यक्ष डॉ.श्रीमती प्रमिला द्विवेदी एवं प्राध्यापकों ने प्रशिक्षणार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।