वर्धमान युवा प्रतिभा सृजन सप्ताह के पुरस्कार वितरित

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वर्धमान महाविद्यालय के सभागार में आज प्रात: 11 बजे से युवा प्रतिभा सृजन सप्ताह के दौरान प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। वर्धमान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत जैन ने मां सरस्वती को नमन करते हुए कहा कि हमें जीवन में बड़ी सोच के साथ लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। आप जॉब करने के लक्ष्य के स्थान पर भविष्य में जॉब देने का लक्ष्य निर्धारित करें। जब तक सोच बड़ी और प्रयास इमानदारी भरे नहीं होंगे, सफलता केवल कल्पना मात्र ही हैं।
युवा सृजन सप्ताह के दौरान हुए भाषण, दौड़, गोला फैंक, भाला फैंक, रंगोली, मेंहदी, प्रश्नमंच आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस श्रंखला में सृष्टि चौरे ने भाषण में प्रथम, 100 मीटर दौड़ में अभिनव मालवीय एवं सिमरनदीप कौर, 200 मी. दौड़ में हर्ष शर्मा, चेतना दुबे, भाला फैंक में प्रणव शर्मा, तथा सिमरदीप कौर ने प्रथम, गोला फैंक में अभिनव मालवीय ने तथा याशिका राठौर ने, एकल गायन में प्रणव शर्मा, अंजली ठाकुर तथा नृत्य में योगिता नागवंशी तथा तृप्ति शर्मा, अंताक्षरी में रूकसार बानो, वर्षा चौधरी, अंतिमा त्रिपाठी ने, प्रष्नमंच में पायल मेहतो अंशुल दुबे की टीम, निबंध प्रतियोगिता में ज्योति अग्रवाल, वैष्णवी मालवीय, मेंहदी में निराली कौरी, ज्योति चौरे एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्राची शर्मा, परल तिवारी को पुरस्कृत किया। निदेशक आशीष जैन ने भी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार तथा सर्टिफिकेट वितरित किये। संचालन वाणिज्य विभागाध्यक्ष श्यामसिंह राजपूत ने तथा आभार कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष दीपक आर्य ने माना।
gold01018

Sai Krishna1

error: Content is protected !!