इटारसी। आज दोपहर चली तेज हवा के कारण चामुंडा चौराह के पास स्थित कालोनी में खड़ा वर्षों पुराना सूखा पेड़ एक कार पर गिर गया। पेड़ गिरने से कार का कांच और अन्य पाट्र्स टूट गए जिससे करीब बीस हजार का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना में ठेकेदार पिंटू अग्रवाल की कार क्षतिग्रस्त हुई है। श्री अग्रवाल ने बताया कि उनकी कार पर भारी-भरकम पेड़ गिरा है जिससे आगे का कांच और चेचिस को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि करीब बीस हजार का नुकसान हुआ है।