वसंत पंचमी: विद्या आरंभ संस्कार कराए

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सरस्वती पूजन का पर्व वसंत पंचमी आज नगर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया। इस अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों के साथ कुछ स्थानों पर विद्या आरंभ संस्कार की कराए गए।
विद्या की देवी, वीणावादिनी माता सरस्वती की जयंती वसंत पंचमी के अवसर पर शहर में अनेक आयोजन हुए। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी इटारसी में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान त्रिकुंडीय गायत्री यज्ञ के बाद विद्या आरंभ संस्कार हुए। शाला के बच्चों ने हस्तलिखित पुस्तिका, संस्कार का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्राचार्य एनपी मालवीय एवं वरिष्ठ शिक्षक हेमेन्द्र मालवीय व रीतेश पटेल का योगदान रहा।
वसंत पर्व पर बंगाली कालोनी के सार्वजनिक दुर्गा पंडाल में देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर नन्हे विद्यार्थियों की कलम-किताब क्रम अनुसार जमाकर रखी और समाज के ब्राह्मण नेपाल चक्रवर्ती ने उनकी पूजा की। इस दौरान विद्यार्थियों को मां सरस्वती का विद्यादान अर्पित किया। इस अवसर पर बंगाली समाज के अनेकजन उपस्थित थे। सभी ने मां की आरती, पूजा अर्चना की।

error: Content is protected !!