होशंगाबाद। मेरा नगर मेरा तीर्थ अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा पूरे नगर की रंगत बदलने का अभियान चल रहा है। नगर के हर वार्ड में निरंतर विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने वार्ड नं.9 साईं शॉपिंग मॉल के पास सौ मीटर सड़क का भूमि पूजन किया है। श्री खंडेलवाल ने बताया कि एक लाख रुपए विधायक निधि और तीन लाख 85 हजार रूपए नपा निधि से बनाई जा रही है। भूमि पूजन के दौरान पार्षद अभय वर्मा सहित वार्ड के अनेक लोग मौजूद थे। नपाध्यक्ष श्री खंडेलवाल ने निर्माण एजेंसी को हिदायत देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखें।