वार्षिकोत्सव : बच्चों ने दिया देशभक्ति का संदेश

Post by: Manju Thakur

इटारसी। बचपन ए प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव सांई कृष्णा रिसोर्ट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति पर आधारित पैरोडी और मुख्य त्योहार पर आधारित प्रस्तुति ने उपस्थित पालकों के साथ ही मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका को भी बहुत प्रभावित किया।

it241218 8

इस अवसर पर स्कूल संचालक दीपक दुगाया, स्कूल हेड मंजू ठाकुर, सुशांत शर्मा ने मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा अग्रवाल, विशेष अतिथि श्रीमती रानी भावसार, श्रीमती अंशु अग्रवाल एवं अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ने कहा कि इतनी छोटी उम्र के बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय है। स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों का ज्ञान भी मिल रहा हैं यह बहुत ही अच्छी बात है। इसके पहले अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। वार्षिक उत्सव परीलोक पर आधारित था, जिसमें बच्चों ने परी बन कर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। देशभक्ति पर आधारित 16 गीतों की पैरोडी ने पालकों के साथ अतिथियों को खडे़ होने पर मजबूर कर दिया। वहीं देश के धार्मिक त्योहारों की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। वार्षिक गतिविधियों की प्रस्तुति प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीतन वाले पेरेंट और टीचर्स को भी सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!