वार्षिक उत्सव : उमंग में दिखी विविध कला प्रस्तुतियां

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव उमंग 2020 के अंतर्गत तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं पारंपरिक वेषभूषा की प्रस्तुति दी गई।
वार्षिक उत्सव अंतर्गत एकल नृत्य में प्रथम स्थान रोशनी निकम, द्वितीय फायजा कुरैशी, तृतीय रश्मि यादव एवं सांत्वना पुरस्कार रेशमा खान एवं सुष्मिता नामदेव को दिया गया। समूह नृत्य में प्रथम संस्कृति, प्रियंका एवं दिव्या रही, द्वितीय स्थान सुष्मिता, अंजू, स्वाति ऋचा रहीं, तृतीय कृष्णा सोनी एवं शिवानी राजपूत ने प्राप्त किया। एकल गायन में प्रथम रूपाली चौहान, द्वितीय काजल मोहबे एवं तृतीय रेशमा खान रहीं।
पारंपरिक वेशभूषा में प्रथम दीपिका जनोरिया, द्वितीय फायजा कुरैशी, तृतीय रोशनी निकम रहीं एवं सांत्वना पुरस्कार कृष्णा सोनी एवं शिवानी राजपूत को मिला। सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती हरप्रीत रंधावा ने विजयी छात्राओं को बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन श्रीमती प्रियंका भट्ट ने किया। वार्षिक उत्सव में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. श्रीराम निवारिया, डॉ. आरएस मेहरा, एके पारोचे एवं समस्त शैक्षिणक स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!