इटारसी। महर्षि श्री वाल्मीकि जयंती के पावन पर्व को समस्त वाल्मीकि समाज ने आयोजन किया जिसमें सफाईदूतों का सम्मान, वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ पर्व मनाया तो एक अन्य कार्यक्रम में स्वच्छता दूतों का सम्मान और पौधरोपण भी किया। एक खास और अनुकरणीय उदाहरण समाज ने पेश किया और इस वर्ष भंडारा आयोजन न करके एकत्र राशि पिछले दिनों शिवपुरी में हुई दो बच्चों की हत्या के कारण व्यथित परिवार को भेजी जा रही है।
सफाई कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री मंजीत कलोसिया ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि जयंती पर्व सभी सामाजिक जनों ने रोटरी वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों के साथ मनाया। सभी वृद्धजनों को फल एवं अंग वस्त्र भेंट किये।
उल्लेखनीय है हर वर्ष महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर समाज द्वारा भोजन प्रसादी भंडारा का आयोजन किया जाता है, परंतु इस वर्ष शिवपुरी में हुई समाज के दो नन्हें बच्चों की हत्या के कारण व्यथित उनके गरीब परिवार की आर्थिक मदद के उद्देश्य से भंडारे एवं अन्य आयोजनों में व्यय की जाने वाली राशि के साथ ही और राशि एकत्र कर उनके परिवार तक पहुंचाई जाएगी। इस प्रकार दुखी एवं पीडि़त परिवार को संबल मिलेगा और जयंती का कार्यक्रम भी सार्थक होगा। कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर दोनों बच्चों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक विवेक चावरे का शॉल एवं श्री फल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सतीश डागर, किशोर मैना, गोविंद चुटीले, शेंकी चुटीले, विजय घोलपुरिया, अनुप गंचले, कैलाश चावरे, रोहित मैना, शंकर संकट, मनजीत कलोसिया, प्रशांत चावरे एवं अन्य सामाजिक जन मौजूद थे।
शिव मंदिर परिसर में किया पौधरोपण
मोहल्ला समिति गांधीनगर ने महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर श्री शंकर मंदिर प्रांगण में बील के वृक्ष के पौधे का रोपण कर एवं वार्ड में सफाई करने वाले कर्मियों एवं सफाई वाहन चलाने वाले कर्मियों को पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सफाई दरोगा पप्पू मालवीय का भी स्वागत किया। इस अवसर पर सभापति राकेश जाधव देवेंद्र पटेल, राम स्वरूप भार्वेश, जीपी दीक्षित राजकुमार दुबे राहुल भाट, बृज मोहन सिंह मीना अनूप तिवारी सोनू सत्संगी गुरु सत्संगी हैप्पी शर्मा चरणजीत सिंह छाबड़ा,शुभम शर्मा, सुनील दुबे, विजय दुबे केपी सैनी द्वारका प्रसाद गोहिया, अशोक भाट, राजेंद्र चतुर्वेदी आदि की उपस्थिति रही।