वाहन धुलाई केन्द्रों पर 15 दिन का लगा प्रतिबंध

इटारसी। शहर में लगातार नीचे जा रहे जलस्तर और विभिन्न वार्डों में जलसंकट को देखते हुए नित नए तरीके पर विचार किया जा रहा है। अब नगर पालिका में स्वास्थ्य समिति के सभापति राकेश जाधव ने सीएमओ को पत्र लिखकर शहर के दोपहिया और चार पहिया वाशिंग सेंटरों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस पत्र के बाद सीएमओ ने आदेश जारी कर वाशिंग सेंटरों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
हम गर्मी के दिनों में होने वाले जलसंकट से बचने जल बचाने के जो सुझाव देते हैं उनमें वाहन की धुलाई भी शामिल है। नागरिकों को अपने वाहन को धोने से तो मना करते हैं, लेकिन व्यावसायिक तौर पर जो लोग व्हीकल वाशिंग सेंटर चला रहे हैं, उन पर प्रशासन प्रतिबंध नहीं लगाता है, जहां हर रोज बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद किया जाता है। इटारसी नगरपालिका के सभापति राकेश जाधव ने सीएमओ को एक पत्र लिखकर इटारसी शहर में जलसंकट को देखते हुए पानी की बचत के लिए मोटरसाइकिल एवं फोर व्हीलरों के वॉशिंग सेंटर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। जल संकट को देखते हुए श्री जाधव ने सीएमओ हरि ओम वर्मा को एक पत्र लिखकर कहा है कि आगामी 15 दिनों तक इटारसी शहर में टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर के वाशिंग सेंटर पर प्रतिबंध लगाकर पानी के अपव्यय को रोका जा सकता है। उक्त समस्या को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सीएमओ श्री वर्मा ने एक आदेश जारी किया जिसमें आगामी 15 दिनों तक समस्त वाशिंग सेंटर को प्रतिबंधित किया है। कहीं भी टू व्हीलर, फोर व्हीलर की धुलाई करते दिखाई दिया तो वाशिंग सेंटर के संचालक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!