इटारसी। विधानसभा क्षेत्र के इटारसी में में विधानसभा क्षेत्र विकास योजना के तहत निर्माण कार्य स्वीकृत किए थे। विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा की अनुशंसा पर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इनकी द्वितीय मंजूर की है। इसके लिए 28 लाख 37 हजार की राशि जारी की गई है। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों का स्वीकृत राशि का उपयोग करते हुए तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें. कार्य पूरा होने पर राशि उपयोगिता तथा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर।
आदेश अनुसार निर्माण एजेंसी नगर पालिका इटारसी को वार्ड 14 में नलकूप खनन के लिए 54 हजार 750 रुपए, एमजीएम कालेज में निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 50 हजार तथा पेयजल टेंकर के लिए 85 हजार रुपए की राशि जारी की. कालेज में शेड निर्माण के लिए 1 लाख 26 हजार, सार्वजनिक तालाब में पथ निर्माण के लिए 5 लाख, वार्ड 23 में सीसी रोड निर्माण के लिए 1 लाख रुपए, शासकीय बालक उ.मा.वि. में पेबर ब्लाक लगाने 50 हजार रुपए तथा माध्यमिक शाला खेड़ा में भवन निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। इसी तरह वार्ड 33 में सीसी रोड के लिए 1 लाख, वार्ड 19 में सीसी रोड के लिए 75 हजार, सरस्वती स्कूल मालवीयगंज के भवन में टीन शेड निर्माण के लिए 1 लाख 54 हजार की राशि मंजूर की गई है।