विकास के लिए सामाजिक एकता पर जोर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वाल्मीकि समाज का मिलन समारोह वाल्मीकि महापंचायत मध्यप्रदेश के नेतृत्व में तिलक सिंदूर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम तिलक सिंदूर में महाआरती के पश्चात शुरू हुआ। कार्यक्रम में जिलेभर से वाल्मीकि समाज के लगभग 200 सामाजिक बंधु एकत्र हुए। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर मैना ने कहा कि यह अच्छा संकेत है कि मध्यप्रदेश का वाल्मीकि समाज महापंचायत के बैनर तले एक मंच पर आकर अपनी आवाज बुलंद कर कर रहा है।
जिलाध्यक्ष शशांक चुटीले ने अंबेडकर साहब के त्याग के बारे में बताया। नगर अध्यक्ष जीतू सिहोते ने कहा कि हमें आपसी बैर भुलाकर वाल्मीकि एकता के बारे में बात करनी होगी, तभी हमारा विकास हो पाएगा। नगर उप पटेल गणेश चावरिया ने कहा कि हमें झाड़ू का काम बंद कर शिक्षा की और अपने बच्चों को लाना होगा. कार्यक्रम के समापन पर स्नेह भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश करिया, ताराचंद राठौर, गणेश चावरिया, किशोर मैना, ओमप्रकाश बडग़ूजर, शशांक चुटीले, जीतू सिहोते, कैलाश चावरे, जीवन कटारिया, सुनील चौहान, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!