इटारसी।तरुण अग्रवाल मंडल, इटारसी के तत्वावधान में एक सप्ताह तक चले श्री अग्रसेन जयंती समारोह का समापन हो गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा मौजूद थे। विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल थीं।
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह में संबोधित करते हुए विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि अग्रवाल समाज के बिना इस देश की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। देश के विकास में करोड़ों अग्रवालों का अनुकरणीय योगदान रहा है। इटारसी अग्रवाल समाज कि विगत कई वर्षों से समाजसेवा व मानव सेवा में समर्पित है। समाज के हर सुख-दुख में मैं सदैव आपके साथ रहा हूं और रहूंगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों का अग्रवाल समाज को हमेशा पूरा सहयोग रहा है और रहेगा। इस अवसर पर विशेष अतिथियों के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश गोयल, उमेश अग्रवाल, चंद्रकांत अग्रवाल, सतीश सांवरिया उपस्थित थे।
स्वागत भाषण आयोजक तरुण अग्रवाल मंडल इटारसी के अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल ने दिया। सचिवीय प्रतिवेदन मंडल सचिव राजेश अग्रवाल ने रखा। श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी के मंडल के स्थाई सेवा प्रकल्प के प्रभारी चिकित्सक डॉ पीडी अग्रवाल का विशेष सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के हाल ही में मनोनीत हुए जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी, जिला प्रभारी हरीश अग्रवाल, युवा शाखा की जिला इकाई के अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल बाबू को भी मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। प्रारंभ में श्री अग्रसेन जी के विधिवत पूजन व आरती से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। अतिथियों का स्वागत मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक जीडी अग्रवाल, सह सचिव प्रियंक गोयल, कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रकाश अग्रवाल, सत्यम अशोक अग्रवाल, अतुल अग्रवाल सहित कार्यक्रम संयोजक रवि अग्रवाल, विजय मंगतराम, दीपांशु दिनेश अग्रवाल, मनीष रामजी लाल अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष रितु राजेंद्र, बहुरानी मंडल अध्यक्ष शिल्पा मनीष अग्रवाल, महासभा अध्यक्ष सुनीता राजेश, युवक दल अध्यक्ष अमन राजेंद्र आदि ने किया। इसके उपरांत अतिथियों ने करीब 2 घंटे तक लगभग 400 पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल ने और आभार प्रदर्शन स्वागत अध्यक्ष उमेश चंद्र अग्रवाल ने किया। भोजन प्रसादी से देर रात जयंती महोत्सव का समापन हुआ।