विकास समिति के गणेश उत्सव में होंगे कई कार्यक्रम

Post by: Manju Thakur

इटारसी। विकास समिति द्वारा आयोजित गणेश उत्सव में पर्यावरण, राष्ट्रीय भावना और मनोरंजन का मिलाजुला समावेश है।
इको फ्रेंडली श्री गणेश प्रतिमा का निर्माण पूर्णत: मिट्टी से किया तथा प्रतिमा को हानिकारक केमिकल से दूर रखा हैं। समिति के अध्यक्ष हितेष अग्रवाल बाबू ने बताया कि बाल गंगाधर तिलक द्वारा 1893 में पूना में प्रारंभ गणेश उत्सव की 125 वी वर्षगांठ पूरे देश में मनाई जा रही है। उसी से प्रेरित होकर इटारसी की विकास समिति द्वारा इसे अब विशेष बनाने के लिये भारतमाता के आंचल में श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई हैं। समिति ने 6 वी लाइन स्थित पंडाल में 31 अगस्त, गुरूवार को हास्य -व्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
कवि सम्मेलन नगर के अन्तर्राष्ट्रीय कवि राजेन्द्र मालवीय आलसी के संयोजन में विदिशा के संतोष सागर, सुमित्रा सरल, साजन ग्वालियरी हास्य व्यंग्य, राहुल शर्मा वीर रस आचार्या सफर जौनपुरी हास्य व्यंग्य की आ रहे हैं। इसी तरह से 2 सितंबर शनिवार को नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता शाम 7 बजे से होगी जिसमें शामिल होने समिति सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है। 3 सितंबर रविवार को महाआरती, भजन संध्या एवं भंडारा प्रसादी वितरण होगा।

error: Content is protected !!