होशंगाबाद। नवरात्रि के समापन एवं दशहरा पर्व पर शहर की बंगाली कालोनी में भी नवरात्रि की धूम रही। बंगाली समाज द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई। जो शहर में आकर्षण का केन्द्र रही। शुक्रवार को स्थानीय बंगाली कालोनी में रामकृष्ण नवदुर्गा समिति द्वारा दुर्गा पंडाल पर विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रमों के अलावा भजन के अलावा विभिन्न धार्मिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रखर समाजसेवी राकेश फौजदार, वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी, अधिवक्ता दीपक तिवारी, टेनिस खिलाड़ी आध्या तिवारी सहित समिति के संरक्षक प्राणेश्वर साहा, गोपाल मंडल, हलदर मंडल, दुलाल मंडल एवं अधिवक्ता चंदन साहा की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ।श्री फौजदार और आध्या तिवारी ने कालोनी में स्थापित मां दुर्गा की पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर बंगाली समाज के सैकड़ों महिलाएं-पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चंदन साहा ने किया। आभार पूर्व पार्षद प्राणेश्वर साहा ने माना।