विज्ञान से परिचय अंधविश्वास से दूर रखता है : डॉ. नायक

इटारसी। चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या के माध्यम से भावी पीढ़ी को अंधविश्वास से दूर रखकर चमत्कार के पीछे का विज्ञान समझाने वाले डॉ. नरेन्द्र नायक पिछले दिनों इटारसी के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को विज्ञान के चमत्कार दिखा रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रज्ञान सीनियर सेकेंडरी स्कूल सनखेड़ा नाका में छात्रों तथा स्टाफ को संबोधित किया और कई चमत्कारों के पीछे छिपा विशेष ज्ञान प्रदान किया।
डॉ. नायक ने कहा कि हमें किसी भी बात को मानने या किसी भी अंधविश्वास को स्वीकार करने से पहले उसे वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर परखना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना के पीछे विज्ञान होता है। यदि हम उस विज्ञान से परिचित हों, तो कोई भी हमें अंधविश्वास के झांसे में हमें नहीं ले सकता। उन्होंने कहा कि किस तरह आयुर्वेदिक तेल बेचने वाले उसे (जड़ी बूटी) युक्त बताते हुए त्वचा पर लगाते हैं। उसकी ठंडक उसे प्रभावकारी बताती है। परंतु वह ठंडक एसीटोन या किसी वैज्ञानिक पदार्थ के मिले होने की वजह से होती है। विज्ञान समझने वाले व्यक्ति इस तरह की बातों में नहीं आ सकते। प्रज्ञान परिसर में छात्रों व स्टाफ के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में विज्ञान से संबंधित कई अंधविश्वास दूर किए। छात्रों के भी कई तरह के सवालों का तर्कसंगत जवाब देकर उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!