वित्तीय साक्षरता के लिए छात्राओं को मार्गदर्शन दिया

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्र/छात्राओं में एवं महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों में वित्तीय साक्षरता के तहत डिजिटल पेमेन्ट, ऑन लाइन बैंकिंग एवं लेन-देन में सतर्कता संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से अधिकारी प्रवीण कीर एवं प्रियंका आमंत्रित थे।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र डॉ. राकेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में स्टाफ एवं छात्र/छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। प्रवीण कीर ने डिजिटल बैकिंग के अलावा निवेश की कई योजनाओं के बारे में भी बताया। आमंत्रित अधिकारी प्रियंका ने ऑन लाइन बंैकिंग को सुरक्षित बताया एवं पासवर्ड तथा ओटीपी को किसी के साथ साझा न करने हेतु परामर्श दिये। स्वरोजगार से संबंधित एक अन्य कार्यक्रम के तहत बंैगलुरू से आये जीतू राय ने रंगीन कागजों से कटिंग करके सजावट की वस्तु बनाने के आसान तकनीकि के बारे में विद्यार्थियों को परिचित कराए। दोनों कार्यक्रम का संचालन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ.गायत्री राय,डॉ. लक्ष्मी ठाकुर, डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. मुकेश जोठे आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!